DHAMAKA IPL

Ravindra Jadeja Captaincy: इन 5 वजहों से CSK के कप्तान बने 'सर' रवींद्र जडेजा, कमाई 100 करोड़ पार!

          Ravindra Jadeja Captaincy: 

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नया कप्तान चुना गया है. उनके चयन में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भी अहम भूमिका रही. जडेजा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो आईपीएल (IPL) के पहले सीजन 2008 से अब तक खेल रहे हैं. आईपीएल से ही जडेजा पिछले 14 साल में 93 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.


1.
आईपीएल 2022 के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रवींद्र जडेजा को सौंप दी है. टीम इंडिया और सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं, एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये मिले थे. आइये जानते हैं कि किन वजहों से जडेजा को धोनी का उत्तराधिकारी चुना गया.
2.
                         बल्लेबाजी-
रवींद्र जडेजा आक्रामक बल्लेबाजी और लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. रणजी में उनके नाम दो तिहरे शतक हैं. इसके अलावा वनडे-टी20 में वह परिस्थिति के हिसाब से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट करीब 125 है. वहीं, आईपीएल में वह 128 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.

                             3.गेंदबाजी: 
जडेजा बाएं हाथ के जबरदस्त स्पिनर हैं जो अपने ओवर तेजी से पूरा करते हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 242, वनडे में 188 और टी20 इंटरनेशनल में 48 विकेट दर्ज है. वहीं, 200 आईपीएल मैचों में वह 127 विकेट ले चुके हैं. जडेजा की खासियत है कि वह टर्निंग विकेट के अलावा विदेशी पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं. वहीं, भारतीय पिचों वह ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं.

                          4.फील्डिंग-
युवराज सिंह की तरह ही रवींद्र जडेजा भी कमाल के फील्डर हैं. जडेजा किसी भी पॉजिशन पर फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. जडेजा उन चुनिंदा खिलाड़ियों के फेहरिस्त में शामिल हैं जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा कैच दर्ज है. जडेजा ने 276 टी20 मैचों में 107 कैच लपके हैं.

5.इन कारणों के अलावा जडेजा पूरे सीजन के लिए आईपीएल के उपलब्ध रहने वाले खिलाड़ी हैं. वह भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य हैं और बीसीसीआई के अनुबंध से भी जुड़े हुए हैं. आईपीएल के दौरान बीसीसीआई से अनुबंधित खिलाड़ी किसी दूसरे टी20 लीग में नहीं खेल सकते हैं. वहीं, जडेजा किसी भी पॉजिशन पर टीम को स्थिरता प्रदान करते हैं. जडेजा आईपीएल से अब तक 93 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. इसके अलावा विज्ञापन और बीसीसीआई अनुबंध से भी उन्हें करोड़ो रुपये मिलते हैं

Comments