रणबीर-आलिया वेडिंग:रणबीर ने आलिया को मीडिया के सामने गोदी में उठाया, पंजाबी रीति-रिवाज से हुई कपल की शादी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई के पाली हिल स्थित घर 'वास्तु अपार्टमेंट' में दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। इससे पहले कपल की हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में हुईं। जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और कुछ सेलेब्स ही मौजूद रहे। अब सोशल मीडिया पर '#Mr & Mrs Kapoor' ट्रेंड हो रहा है। शादी के बाद कपल ने घर के बाहर आकर मीडिया के सामने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी। इस दौरान रणबीर ने आलिया को गोदी में भी उठा लिया। जिसका वीडियो सामने आया है। कपल अब सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने भी जाएंगे।
वेडिंग सेरेमनी की खास बातें -
रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90-110 करोड़ रुपए में एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म को राइट्स बेचे गए हैं।
दुल्हा-दुल्हन के लिए स्पेशल मेन्यू रखा गया। आलिया के लिए वीगन बर्गर और रणबीर के लिए सुशी काउंटर लगवाया गए।
दिल्ली के शेफ ने शादी के लिए खास चिकन, मटन, दाल मखनी, पनीर टिक्का, रोटी और तंदूरी डिशेज बनाए।
दोनों परिवारों से कुल 40 से 50 लोग ही शादी में पहुंचे।
16 तारीख यानी परसों ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रणबीर-आलिया को दी बधाई।
रणबीर के अंकल रणधीर कपूर शादी में शामिल हुए।
रणबीर ने आलिया को मीडिया के सामने गोदी में उठाया, पंजाबी रीति-रिवाज से हुई कपल की शा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई के पाली हिल स्थित घर 'वास्तु अपार्टमेंट' में दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। इससे पहले कपल की हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में हुईं। जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और कुछ सेलेब्स ही मौजूद रहे। अब सोशल मीडिया पर '#Mr & Mrs Kapoor' ट्रेंड हो रहा है। शादी के बाद कपल ने घर के बाहर आकर मीडिया के सामने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी। इस दौरान रणबीर ने आलिया को गोदी में भी उठा लिया। जिसका वीडियो सामने आया है। कपल अब सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने भी जाएंगे।
वेडिंग सेरेमनी की खास बातें -
- रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90-110 करोड़ रुपए में एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म को राइट्स बेचे गए हैं।
- दुल्हा-दुल्हन के लिए स्पेशल मेन्यू रखा गया। आलिया के लिए वीगन बर्गर और रणबीर के लिए सुशी काउंटर लगवाया गए।
- दिल्ली के शेफ ने शादी के लिए खास चिकन, मटन, दाल मखनी, पनीर टिक्का, रोटी और तंदूरी डिशेज बनाए।
- दोनों परिवारों से कुल 40 से 50 लोग ही शादी में पहुंचे।
- 16 तारीख यानी परसों ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
- अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रणबीर-आलिया को दी बधाई।
- रणबीर के अंकल रणधीर कपूर शादी में शामिल हुए।
13 अप्रैल को हुई थी कपल की मेहंदी सेरेमनी
कपल की शादी की रस्में मंगलवार (13 अप्रैल) से शुरू हो गई थीं। 'वास्तु अपार्टमेंट' में ही रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी हुई। इसके बाद रणबीर की मां नीतू कपूर ने वेडिंग डेट अनाउंस की थी। नीतू कपूर और रणबीर की बहन रिद्धिमा ने घर के बाहर पैपराजी से बातचीत के दौरान बताया कि शादी 14 अप्रैल को 'वास्तु अपार्टमेंट' में ही होगी।
मेहंदी सेरेमनी में नीतू कपूर और करण जौहर हुए इमोशनल
मेहंदी में रणबीर की मां नीतू कपूर, बुआ रीमा जैन, बहन रिद्धिमा और आलिया के पिता महेश भट्ट, बहन पूजा, शाहीन और भाई राहुल शामिल हुए। इनके अलावा करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, करण जौहर, अनुष्का रंजन, श्वेता बच्चन, निखिल नंदा और अयान मुखर्जी समेत कुछ सेलेब्स भी मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे। इस सभी के फोटो और वीडियो वायरल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया को मेहंदी लगाने के बाद करण जौहर रोने लगे थे, क्योंकि वे उन्हें अपनी बेटी मानते हैं। सेरेमनी में नीतू की आंखों में भी पति ऋषि कपूर को याद कर आंसू भर आए। मेहंदी सेरेमनी से पहले दिवंगत ऋषि कपूर और सभी पूर्वजों की याद में पितृ पूजा हुई थी, जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए। इसके बाद गणेश पूजा हुई।
शादी के लिए सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम
कपल की हल्दी, संगीत जैसी प्री-वेडिंग सेरेमनी और शादी में उनके फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और कुछ सेलेब्स ही शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस इंटिमेट वेडिंग में सिर्फ 28 मेहमानों को ही इनवाइट किया गया है। शादी के लिए सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मुंबई की बेस्ट सिक्योरिटी फोर्स '9/11' एजेंसी को दी गई है।
मेहमानों के मोबाइल कैमरों पर टेप
वास्तु अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति के मोबाइल फोन के कैमरों को टेप चिपका कर बंद किया जा रहा है, जिससे कोई भी सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज लीक न कर सके। शादी में वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए 250 से ज्यादा बाउंसर्स भी तैनात किए जाएंगे। शादी के लिए 'वास्तु अपार्टमेंट' के अलावा 'कृष्णा राज' बंगले, 'RK स्टूडियो' को भी लाइट्स और फूलों से सजाया गया है। इनके फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।
मेन्यू में नेशनल-इंटरनेशनल फूड्स
कपूर फैमिली खाने की बड़ी शौकीन है। यही कारण है कि नीतू कपूर ने अपने बेटे की शादी के लिए दिल्ली और लखनऊ से स्पेशल शेफ्स को हायर किया है। शादी के मेन्यू में नेशनल और इंटरनेशनल फूड्स की वैराइटी होगी। साथ ही दिल्ली की स्पेशल चाट का एक काउंटर होगा। आलिया वीगन हैं, इसलिए शादी में 25 काउंटर्स वीगन और वेजिटेरियन फूड्स के भी होंगे।
Comments
Post a Comment