CSK vs MI: Arjun Tendulkar ने खतरनाक यॉर्कर पर ईशान किशन को किया OUT, टीम में हो सकते हैं शामिल!
Arjun Tendulkar: प्रैक्टिस के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने एक शानदार यॉर्कर गेंद पर ईशान किशन को क्लीन बोल्ड कर दिया. आईपीएल 2022 में मुंबई टीम का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. ऐसे में अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
Arjun Tendulkar bowled Ishan Kishan: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. उसे लगातार 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आज (21 अप्रैल को) मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मुंबई के लिए आईपीएल 2022 में गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, लेकिन सीएसके के मैच से पहले अर्जुन तेंदुलकर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
अर्जुन तेंदुलकर ने किशन को किया बोल्ड
वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. अर्जुन तेंदुलकर लगातार अपने पिता की वजह से सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन अपने खेल की वजह से वो नाम या मुकाम हासिल नहीं कर सके हैं जो उनके पिता ने अपने करियर के शुरुआती दौर में हासिल कर लिया था.
लगातार 6 मैच हारी मुंबई टीम
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में लगातार 6 मैच हार चुकी है. टीम के गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. टाइमल मिल्स (Tymal Mills), जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat), बासिल थम्पी या मुख्य स्पिनर मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने विरोधी टीमों के खिलाफ जमकर रन लुटाए हैं. विपक्षी बल्लेबाज इन बॉलर्स के खिलाफ खूब रन बना रहे हैं. मिल्स ने अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ तीन ओवर में 54 रन लुटाए, जबकि उनादकट 32 रन और मुरुगन अश्विन ने 33 रन दिए. टाइमल्स मिल्स (Tymal Mills) टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. इन सबके खेल को देखते हुए रोहित प्लेइंग इलेवन में अर्जुन तेंदुलकर को मौका दे सकते हैं.
Comments
Post a Comment