IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 5वीं हार के बाद छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द, जानिए क्या कहा

 

बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 12 रनों से हार मिली. IPL 2022 सीजन में मुंबई टीम की यह लगातार 5वीं हार है.


  • IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की 5वीं हार
  • पंजाब किंग्स ने 12 रन से दी करारी शिकस्त

IPL 2022 सीजन में लगातार 5वीं हार के बाद मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश नजर आए. बुधवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई को 12 रनों से शिकस्त दी. मैच के बाद रोहित के बयान में हार का दर्द झलका. उन्होंने हार का जिम्मेदार अप्रत्यक्ष तौर पर रणनीति, खराब बल्लेबाजी और सूर्यकुमार यादव को ठहराया.

मैच के बाद रोहित ने कहा. 'मैच में हमने अच्छा खेल दिखाया. हम मैच जीतने के बिल्कुल करीब पहुंच गए थे. कुछ रन आउट हुए, जो हमारे खिलाफ गए. एक समय था जब हम मैच में बराबरी की टक्कर दे रहे थे. हमने बिल्कुल हार नहीं मानी थी, लेकिन श्रेय पंजाब किंग्स को देना होगा, जिन्होंने दूसरे हाफ में शानदार गेंदबाजी की.'

'पिच बैटिंग के लिए शानदार थी, रन चेज हो सकते थे'

रोहित ने कहा, 'हम एक अलग सोच के साथ मैच खेल रहे हैं, लेकिन प्लान ठीक से काम नहीं कर पा रहा है. जिन खिलाड़ियों ने शानदार खेला, उन्हें भी क्रेडिट नहीं देना चाहता, क्योंकि पंजाब ने आज ज्यादा बेहतर खेल दिखाया. हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हमें कुछ परिस्थितियों को समझने और उसके मुताबिक रणनीति लागू करने की बेहद जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'पंजाब टीम उड़ान भरने के लिए उतरी थी. हमारे गेंदबाजों पर दबाव था, लेकिन पिच बैटिंग के लिए शानदार थी. मुझे लगा कि 198 रन चेज किया जा सकता है. जैसा की मैंने पहले भी कहा था हमें ड्रेसिंग रूम में जाकर और भी ज्यादा बेहतर तरीके से तैयारी करके लौटने की जरूरत है.'

'दो बैटर के रन आउट में सूर्यकुमार की गलती थी'

कप्तान रोहित ने कहा, 'मुंबई टीम खुद को दोषी मानती है, क्योंकि हमने कई गलतियां की हैं. डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होते ही सबकुछ धराशाही हो गया. सूर्यकुमार यादव दो रन आउट में शामिल थे. यह रन आउट तिलक वर्मा और कीरोन पोलार्ड के थे. दोनों में सूर्या की गलती थी. आखिर में जब 10 बॉल पर 26 रन की जरूरत थी, तब मुंबई टीम मैच में थी. उस वक्त जयदेव उनादकट ने सिंगल रन लेने से मना कर दिया था. इसकी अगली बॉल पर सूर्यकुमार ने दबाव में बड़ा शॉट खेला और आउट हो गया. 

उन्होंने कहा कि मुंबई टीम ने इस मैच में एक एक्स्ट्रा बॉलर खिलाया था. इसका मतलब रहा कि एक बल्लेबाज की कमी भी खली. 23 मैच के बाद 5 बार की चैम्पियन मुंबई अकेली टीम है, जिसने इस सीजन में अब तक जीत दर्ज नहीं की. किसने देखा कि क्या होगा.

पंजाब टीम ने 12 रन से मैच जीता

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 198 रन बनाए थे. टीम के लिए शिखर धवन ने 50 बॉल पर 70 और कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32 बॉल पर 52 रन की पारी खेली. मयंक को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए ब्रेविस ने 25 बॉल पर सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 30 बॉल पर 43 रन जड़े.

Comments

Popular posts from this blog

DHAMAKA IPL