IPL 2022: रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान बन सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, नाम जानकर चौंक जाएंगे

 

MI Captaincy: मुंबई की टीम अब तक इस सीजन में अपने सभी मुकाबले हार चुकी है. इस वजह से रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. टीम के कुछ खिलाड़ी इसके दावेदार माने जा रहे हैं.


कुछ खास नहीं कर पा रहे. मुंबई को अब तक इस सीजन में सभी सातों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं और कुछ दिग्गजों ने उन्हें कप्तानी छोड़ने की भी सलाह दी है. आपको बता रहे हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी छोड़ने के बाद कौन से खिलाड़ी मुंबई की अगुवाई कर सकते हैं.


1. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह आईपीएल में खेल रहे हैं और आगे भी खेलने के संकेत दे रहे हैं. उन्हें वेस्टइंडीज की कप्तानी करने का अनुभव है और वे मुंबई की टीम से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. वे मुंबई की टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. हालांकि उनका बल्ला इस सीजन में नहीं चल पा रहा है. 

2. मुंबई की टीम लगातार मैच हार रही है लेकिन सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने साबित कर दिया है कि टीम ने उन्हें रिटेन करके जो भरोसा जताया, वह बिल्कुल सही फैसला था. सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की अगुवाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं. अगर सूर्यकुमार के हाथों में टीम की कमान रही तो वे लंबे समय तक यह भूमिका निभा सकते हैं.



3. मुंबई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की सबसे मजबूत कड़ी हैं. मुंबई के खराब दौर में भी बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वे टीम इंडिया के उप कप्तान रह चुके हैं और भविष्य में मुंबई के कप्तान बन सकते हैं. उनके पास आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव है, जिसका फायदा टीम को मिल सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

DHAMAKA IPL