MI vs CSK: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद टूट गए कप्तान रोहित शर्मा, कहा- हम किसी पर उंगली नहीं उठा सकते..
MI vs CSK: आईपीएल में गुरूवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात दी. इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने अपने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए और इस मुकाबले को अपने नाम किया.
रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह
चेन्नई के खिलाफ मिली टूर्नामेंट की लगातार 7वीं हर के बाद मुंबई इस साल पहली ऐसी टीम बनी जो टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन से कप्तान बेहद निराश हुए हैं और उन्होंने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि,हमने अंत में अच्छी लड़ाई दिखाई. बल्लेबाजी अच्छी नहीं करने के बाद भी गेंदबाजों ने हमें पूरे मैच में बनाए रखा. हालांकि अंत में हम सभी जानते हैं कि धोनी क्या कर सकते हैं. किसी भी चीज पर उंगली उठाना मुश्किल है, लेकिन हम मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर रहे हैं लेकिन हम अंंत में अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहे, जहां पर हम गेंद से दबाव बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अंत में धोनी और प्रिटोरियस ने हमसे मैच छीन लिया.
Comments
Post a Comment